Submitted by Shanidham on 04 May, 2019
शनि अमावस्या शनिदेव महाराज का अति वशिष्ठ दिन श्री शनिधाम असोला फतेहपूर बेरी में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज के सानिध्य में विशेष तेलाभिषेक, पंचामृत,महाभिषेक, भस्माभिषेक, महा आरती हवन, इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर शनिचरणानुरागी शनिधाम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज ने कहा कि ये शनि अमावस्या का पर्व जो अपने आप में अनूठा पर्व है देवाधिदेव शनिदेव इस दिन जो भी भक्तगण अपने मनवांछित फल के लिये देवाधिदेव शनिदेव के अति वशिष्ठ दिन तेलाभिषेक, पूजन, हवन कर के जीवन सुखमय बनाया जा सकता है ।